• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जनसंख्या नियंत्रण को ले सीएचसी ठाकुरगंज में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के परिसर में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी मेला का शुभारंभ किया गया जो 30 नवंबर तक उक्त पखवाड़ा आयोजित किए जाएंगे। मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में जनसंख्या नियंत्रण व स्थिरीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरूषों और महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से देश में विकास होने में मदद होती है। सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और आगे बढ़ने के लिए सामर्थ्य बना रहता है। छोटे परिवार को सुखी परिवार इसलिए कहा जाता है क्योंकि लोगों की एक परिवार में संख्या कम होने के कारण बच्चों का पालन पोषण, भोजन, कपड़ा और अन्य सुख सुविधाओं को आसानी से पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं है। पुरुषों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है। पुरुष भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाएं।

इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में 75 महिलाओं का बंध्याकरण एवं 5 पुरुषों का नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आईसीडीएस, जीविका, विकास मित्र और पंचायती राज पदाधिकारी से सहयोग करने का अनुरोध किया गया हैं। साथ ही सभी प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में सारथी रथ के माध्यम से उच्च जन्म दर वाले क्षेत्रों और वंचित समूहों वाले गांवों को लक्ष्य बनाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में परिवार नियोजन मेले के आयोजन की जानकारी दी गई।

इस दौरान बीसीएम राकेश कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, लेखापाल विवेक झा, बीएमसी एजाज अंसारी, काउंसलर संजीत कुमार, एचआईवी काउंसलर जयशंकर, एएनएम नीतू कुमारी व अराधना कुमारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *