गुरूवार को नगर पंचायत प्रशासन व ठाकुरगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते नगर के बीचोबीच गुजरने वाली केटीटीजी मार्ग के थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक सड़क किनारे अतिक्रमित क्षेत्र को खाली कराया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व नगर ईओ कुमार ऋत्विक, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु एवं मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल कर रहे थे।
अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा आवंटित दुकान के बाहर अवैध रूप से दुकानदारी करने वाले 38 दुकानदारों को आन द स्पॉट नोटिस दिया गया। उसके बाद दर्जनों दुकानदारों के दुकान बाहर रखे चौकी, टीना के साथ बांस आदि को जब्त करते हुए नगर कार्यालय में जमा किया गया। लगभग सुबह 11 बजे से शुरु यह अभियान शाम 4 बजे तक सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे अस्थायी दुकानों को पूरी तरह हटाया गया। साथ ही द्वय अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा दुकानें लगाने की कोशिश की गई तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घंटों चले अतिक्रमण अभियान के कारण चल रहे वाहन चालकों को रूक- रूक के जाम का भी सामना करना पड़ा। नगर ईओ ने सभी सरकारी दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि दुबारा दुकान के सामने अवैध रूप से दुकानदारी करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरी बार पकड़े जाने पर दुकान आवंटन रद्द करने की प्रकिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह निरंतर अंतराल में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। अभियान के तहत खाली किए गए स्थानों पर दोबारा दुकान लगानी पर ठोस कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के जवान व नपं कर्मी भी मौजूद थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को नगर पंचायत प्रशासन व ठाकुरगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते नगर के बीचोबीच गुजरने वाली केटीटीजी मार्ग के थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक सड़क किनारे अतिक्रमित क्षेत्र को खाली कराया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व नगर ईओ कुमार ऋत्विक, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु एवं मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल कर रहे थे।
अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा आवंटित दुकान के बाहर अवैध रूप से दुकानदारी करने वाले 38 दुकानदारों को आन द स्पॉट नोटिस दिया गया। उसके बाद दर्जनों दुकानदारों के दुकान बाहर रखे चौकी, टीना के साथ बांस आदि को जब्त करते हुए नगर कार्यालय में जमा किया गया। लगभग सुबह 11 बजे से शुरु यह अभियान शाम 4 बजे तक सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे अस्थायी दुकानों को पूरी तरह हटाया गया। साथ ही द्वय अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा दुकानें लगाने की कोशिश की गई तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घंटों चले अतिक्रमण अभियान के कारण चल रहे वाहन चालकों को रूक- रूक के जाम का भी सामना करना पड़ा। नगर ईओ ने सभी सरकारी दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि दुबारा दुकान के सामने अवैध रूप से दुकानदारी करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरी बार पकड़े जाने पर दुकान आवंटन रद्द करने की प्रकिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह निरंतर अंतराल में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। अभियान के तहत खाली किए गए स्थानों पर दोबारा दुकान लगानी पर ठोस कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के जवान व नपं कर्मी भी मौजूद थे।
Leave a Reply