सारस न्यूज, वेब डेस्क।
ठाकुरगंज प्रखंड के नेजागाछ क्षेत्र में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आज एक नई स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर ‘शहरी हेल्थ व वेलनेस सेंटर’ (Urban Health & Wellness Centre – UHWC) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) मोहम्मद मुनाजिम, ठाकुरगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर रहमान, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार सुमन सिन्हा, बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम राकेश कुमार तथा अन्य स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के तहत स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य पॉलिटेक्निक संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके परिसर में ही बेहतर व सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
डॉ. अखलाकुर रहमान ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से आम बीमारियों का त्वरित इलाज, स्वास्थ्य परामर्श, जांच सेवाएं और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
स्थानीय लोगों और संस्थान के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस सेंटर की शुरुआत से क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।