किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में मवेशी तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार, 15 जनवरी को कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मवेशी तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज के नेतृत्व में कुर्लीकोट थाना द्वारा एनएच-327 ई पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान, ठाकुरगंज की और से आ रहे ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर HR45C0329) को रोककर जांच की गई। इसी दौरान तीन और कंटेनर ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर HR45D3088, HR45D6441, HR45D0797) को भी रोका गया और उनकी विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी पाए गए।
पूछताछ के दौरान, चालकों ने बताया कि ये मवेशी हरियाणा के करनाल से असम के गुवाहाटी ले जाए जा रहे थे। हालांकि, जब इनसे मवेशियों से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। चारों कंटेनर ट्रकों को कुर्लीकोट थाना लाया गया, जहां मवेशियों की गिनती की गई। कुल 66 मवेशी, जिनमें 39 गाय, 26 बछड़े और 01 सांढ़ शामिल थे, बरामद किए गए।
इस संबंध में कुर्लीकोट थाना में मामला दर्ज कर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में संदीप, शंकर राय, चेतन, सलाम अली, रामफल, राजेश कुमार, नूर जमाल खान, पप्पू कुमार शामिल हैं। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी-2 मंगलेश कु. सिंह, थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे, एएसआई सरवर इमाम, सुभाष सिंह, और सिपाही साजन कुमार, अनूप कुमार, विमलेश कुमार शामिल थे। विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में मवेशी तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार, 15 जनवरी को कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मवेशी तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज के नेतृत्व में कुर्लीकोट थाना द्वारा एनएच-327 ई पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान, ठाकुरगंज की और से आ रहे ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर HR45C0329) को रोककर जांच की गई। इसी दौरान तीन और कंटेनर ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर HR45D3088, HR45D6441, HR45D0797) को भी रोका गया और उनकी विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी पाए गए।
पूछताछ के दौरान, चालकों ने बताया कि ये मवेशी हरियाणा के करनाल से असम के गुवाहाटी ले जाए जा रहे थे। हालांकि, जब इनसे मवेशियों से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। चारों कंटेनर ट्रकों को कुर्लीकोट थाना लाया गया, जहां मवेशियों की गिनती की गई। कुल 66 मवेशी, जिनमें 39 गाय, 26 बछड़े और 01 सांढ़ शामिल थे, बरामद किए गए।
इस संबंध में कुर्लीकोट थाना में मामला दर्ज कर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में संदीप, शंकर राय, चेतन, सलाम अली, रामफल, राजेश कुमार, नूर जमाल खान, पप्पू कुमार शामिल हैं। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी-2 मंगलेश कु. सिंह, थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे, एएसआई सरवर इमाम, सुभाष सिंह, और सिपाही साजन कुमार, अनूप कुमार, विमलेश कुमार शामिल थे। विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply