Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शहद मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत “मुर्गी पालन” प्रशिक्षण के समापन समारोह के साथ मुर्गी के चूज़ों का वितरण और राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ”मुर्गी पालन“ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह एवं साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए किसानों के बीच मुर्गी चूज़ों का भी वितरण किया गया।

जगजीत बहादुर जेगवार,उप कमान्डेंट के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान जगजीत बहादुर जेगवर,उप कमांडेंट द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञानं केंद्र, किशनगंज के वैज्ञानिक नीरज प्रकाश आरएस मैनेजमेंट के इंस्ट्रक्टर अनुभव चौधरी, आनंद कुमार, थाना प्रभारी पाठामारी उपस्थित गाँव के सम्मानित लोग, सीमान्त क्षेत्र से आए किसानों तथा हमारे अधिकारीगणों एवं बहादुर जवानों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया।

उन्होंने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं कौशल विकास प्रशिक्षण करवाती रहती है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपने नजदीकी कैम्प से सहायता ले सकते है और कौशल विकास प्राप्त किए सीमावर्ती किसानों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में आज 19वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किए 50 सीमावर्ती किसानों के बीच उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुर्गी के चूजों का वितरण किया गया और प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसके पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज से आए हुए वैज्ञानिक नीरज प्रकाश के द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण भी सभी सीमावर्ती किसानो एवं बलकार्मिकों को कराया गया। अंत में सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट,19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक गोपाल सिंह मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, आरक्षी संजय कुमार एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *