सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड के 15 प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों ने कतार में खड़े होकर मतदान किया। मतदान को लेकर प्रखंड के सभी 79 मतदान केंद्रों पर सुबह से लेकर संध्या समय तक मतदाताओं की भीड़ देखी गई। मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग किया।15 पैक्स चुनाव हेतू कुल 45 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) सह बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने बताया कि कुल 50 हजार 887 मतदाताओं में से 28 हजार 772 मतदाताओं ने अपने मत करते हुए 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल व निष्पक्ष चुनाव हेतू सुरक्षा व्यापक इंतजाम किए गए थे। मतदान केन्द्रों पर पीसीपी (प्रोसेस कंट्रोल पांईट) व सेक्टर मजिस्ट्रेट संग भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
उन्होने बताया कि प्रखंड में 15 पैक्सों के चुनाव के लिए 79 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा मतदान कनकपुर पैक्स में 66% तथा सबसे कम मतदान कुकुरबाघी पैक्स में 45% पड़े।
इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) – सह – प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने बताया कि चुनाव समाप्त के बाद प्रखंड में कनकपुर पैक्स में 66%, पटेसरी में 63%, पथरीया में 50%, बंदरझुला में 55%, बरचोन्दी में 58%, भातगाँव में 61%, भोगडावर 53%, मालीनगांव में 61%, कुकुरबाघी में 45%, खारूदह में 58%, चुरली में 61%, जीरनगछ में 52%, डुमरीया में 46%, तातपौआ में 56%, दूधौंटी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में 55% मत पड़े।
बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल में चुनाव कराने हेतू एसडीएम मो लतीफुर्रहमान, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी यातायात राजेश सिंह, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम अशरफी, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिर्द्धाथ कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार आदि संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ विधि व्यवस्था के संधारण में लगे हुए थे एवं विभिन्न बूथों का जायजा लेते देखे गए।
वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रेक्षक अररिया जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीकांत पासवान, बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अमहर अब्दाली द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने हेतू कंट्रोल रूम में बैठकर प्रत्येक बूथो की निगेहबानी में जुटे हुए थे। बुधवार को मतगणना होने के साथ 15 पैक्स अध्यक्षों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के बाद सभी मतपेटियों को प्रखंड मुख्यालय में बने पैक्स गोदाम बज्र गृह में लाया गया। मतगणना के लिए प्रशासन के द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई हैं।