सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के पाठामारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमलझाड़ी पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया होंडा वाहन से 27 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से अवैध शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही गश्ती दल को अलर्ट किया गया और अमलझाड़ी पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ठाकुरगंज की ओर से तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 डब्लू 3445) को रोका गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान वाहन से 27 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद वाहन को जब्त कर उसमें सवार तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। गौरतलब है कि रविवार को भी पाठामारी थाना पुलिस ने एक सफारी गाड़ी से 31 कार्टन में लगभग 259.410 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी। यह कार्रवाई कलभर्ट एनएच 327ई पर की गई थी। पश्चिम बंगाल की सीमा के पास स्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट, गलगलिया थाना और कुर्लीकोर्ट थाना एनएच के पास होने के बावजूद शराब तस्कर आसानी से इन चेकपोस्टों और थानों को चकमा देकर गुजरने में सफल हो जाते हैं। यह चिंताजनक है कि गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर प्रतिदिन वाहनों की जांच के बावजूद तस्कर बड़ी खेप लेकर गुजरने में कामयाब हो रहे हैं। नेशनल हाईवे से करीब 6 किलोमीटर अंदर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पाठामारी थाना की पुलिस शराब के साथ वाहनों को पकड़ने में कामयाब हो जाती है, जबकि हाईवे के पास स्थित थाना और मद्य निषेध विभाग की टीमें इन्हें रोकने में विफल हो रही हैं। लगातार दूसरे दिन पाठामारी थाना पुलिस ने शराब तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही शराब की खेप पकड़ी है। यह सवाल उठता है कि पश्चिम बंगाल सीमा के पास तैनात थानों और मद्य निषेध विभाग की टीम तस्करों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है? अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इन थानों और विभाग कार्रवाई करते हैं? या वाहन चेकिंग अभियान को और सख्त बनाते हैं?