• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरस्वती पूजा को लेकर ठाकुरगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित, पूजा को आपसी सद्भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील।

सारस न्यूज, किशनगंज।

वसंत पंचमी पर आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर ठाकुरगंज थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम अशरफी ने करते हुए बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सरस्वती पूजा को सकुशल व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि बर्दाश्त नही की जाएगी।
मौके पर मौजूद सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने भी लोगो को संबोधित कर कई निर्देश दिए। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ स्वयं मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पूजा के दौरान आने वाली समस्या को मौजूद लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। जिसपर थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम अशरफी ने हर हाल में अमल करने की बात कही। थानाध्यक्ष ने अंत में कहा कि सभी पूजा पंडाल वाले समय प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। उन्होंने पूजा धूमधाम से सम्पन्न कराने की अपील लोगो से की।
मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अवधेश रजक, विपिन सिंह, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, शिव लाल यादव, कन्हैया लाल महतो, बिजली प्रसाद सिंह, राजेश करनानी, अनिल महाराज, अतुल सिंह, अमरजीत चौधरी, रोहित जायसवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *