सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
कुर्लीकोट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया भैंसलोटी टोला से नौ लीटर विदेशी शराब के साथ मकान मालिक श्रवण ठाकुर को गिरफ्तार किया। उक्त बातों कि जानकारी देते हुए कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिदार्थ कुमार दुबे ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि नया टोला भैंसलोटी के एक मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई है। जिसकी तश्करी की जा रही है। जिसके बाद पीएसआई अंजनी तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित करके उक्त मकान में छापेमारी की गई।
छापेमारी क्रम मकान के दक्षिणी -पश्चिमी भाग के अर्धनिर्मित शौचालय के साथ अन्य स्थानो पर छुपाकर रखें 09 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद हुआ। जब्त विदेशी शराबों में सिग्नेचर व ओल्ममोंग, इम्पीयीरल ब्लू की बड़ी – छोटी मिलाकर कुल 13 विदेशी शराब थी। आरोपी श्रवण ठाकुर पर मद्धनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके किशनगंज कारा भेजा गया है। बताते चलें कि बीते 07 जनवरी को कुर्लिकोट पुलिस द्वारा चुरली पंचायत के झाला गांव से 10.5 लीटर देशी शराब जब्त की गई थी।