सारस न्यूज, किशनगंज।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार में संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ चल रही बिहार बदलाव यात्रा के तहत मंगलवार को गोपालगंज के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विजयीपुर, भेरिया, पंचदेवरी और कुचायकोट में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, खासकर युवाओं और महिलाओं में उन्हें सुनने के लिए खासा उत्साह देखा गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के दौरे पर आ रहे हैं क्योंकि चुनाव निकट हैं। लेकिन उन्हें यहां आकर यह बताना चाहिए कि कब बिहार के बच्चों को मजदूरी के लिए गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी गुजरात में फैक्ट्रियों की बातें करते हैं और बिहार में केवल 4 किलो अनाज और पाकिस्तान की बात करते हैं।
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि गोपालगंज की चीनी मिल कब से शुरू होगी, बिहार के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा और राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था कब बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें बिहार के लोगों को केवल मुफ्त योजनाओं के जरिए बहलाने का काम कर रही हैं, लेकिन उनके बच्चों के भविष्य की कोई गारंटी नहीं है।
पीके ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी को नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी से लेकर नेता तक रिश्वतखोरी में लिप्त हैं, जिससे आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेताया कि यदि जनता ने अब भी जागरूक होकर वोट नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियां भी पलायन और गरीबी की मार झेलती रहेंगी।
उन्होंने कहा, “अगली बार वोट देते समय नेताओं का चेहरा मत देखिए, अपने बच्चों का चेहरा देखिए। अगर आपको अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है तो बदलाव के लिए वोट दीजिए।”
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर को शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।