शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित अनमोल बिस्कुट फैक्ट्री के स्थानीय मजदूरों ने काम से निकाले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि वर्तमान ठेकेदार ने न केवल खाने की व्यवस्था में कमी की है, बल्कि उनसे अधिक काम लेने की कोशिश की जा रही है ताकि वे मजबूरी में काम छोड़ दें और ठेकेदार बाहरी जिलों से मजदूर लाकर काम करवा सके।
शुक्रवार शाम को कुछ मजदूरों को धमकाया गया कि अगर वे नए ठेकेदार की शर्तों पर काम नहीं करेंगे, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इस धमकी से नाराज मजदूरों ने फैक्ट्री के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन कर उसे जाम कर दिया।

विरोध की सूचना मिलने पर गलगलिया थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और फैक्ट्री के एचआर पुष्पेंद्र कुमार झा को बुलाया। एचआर ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उन्हें काम से नहीं निकाला जाएगा। थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। वहीं, एचआर पुष्पेंद्र कुमार झा ने मजदूरों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।