सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के राजद नेता मुश्ताक आलम, भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सरपंच आरिफ आलम व अन्य ने हाल ही में पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीमांचल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न राजनीतिक और गैर-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली गई।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म हो गई है। सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में राजद नेता मुश्ताक आलम ठाकुरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने कुछ दिन पूर्व विभिन्न मीडिया संस्थानों के माध्यम से की थी। अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी किसे टिकट देती है और किसे ठाकुरगंज विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाती है।