सारस न्यूज, किशनगंज।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज नगर स्थित मो हुसैन आजाद नेशनल कॉलेज के खेल मैदान में एनसीसी, ठाकुरगंज द्वारा न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच एनसीसी ए बनाम सानू एकादश मानिकपुर के बीच खेला गया जिसमें सानू एकादश मानिकपुर ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से एनसीसी ए को पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने में सफलता हासिल की।
सर्वप्रथम एनसीसी ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए और विपक्षी टीम सानू एकादश मानिकपुर के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें एनसीसी ए की ओर से विकेट कीपर आजम अली ने नाबाद 93 रन (49 गेंद) और रोहित कुमार ने 44 रन (16 गेंद) रन बनाए जबकि गौरी शंकर व सुरज विश्वकर्मा ने 2- 2 विकेट झटके।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सानू एकादश मानिकपुर की टीम ने 18 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 213 रन बनाकर विजय हासिल कर ली। जिसमें गौरी शंकर ने नाबाद 58 रन (18 गेंद), गुलशन कुमार ने 60 रन (31 गेंद) तथा मंजीत सिंह ने 29 रन (30 गेंद) बनाए।
वहीं इस मैच में शंकर पासवान एवं संजय सिंहा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉमेंटेटर के रूप में प्रिंस व तौसीफ आलम एवं स्कोरर मो इमरान ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
उक्त फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सऊद आलम, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, विधान पार्षद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर उर्फ राजा आदि ने मैच शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
वहीं इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में एनसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मो कयूम, निदेशक मो मुर्तुज, उपाध्यक्ष मो गुलाब, एहसान रेजा, मो साजिद, विशु गणेश, रेहान रेजा आदि की महती भूमिका रही।
