Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संत निरंकारी सत्संग मंडल ईकाई ठाकुरगंज द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के भैंसलोटी गांव में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में मिशन की ओर से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

दानापुर (पटना) से आए महात्मा अजय सिंह ने फीता काटकर उक्त शिविर का उद्घाटन किया।

इस संबंध में संत निरंकारी सत्संग मंडल ईकाई ठाकुरगंज के सदस्य नवीन चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिला एवं युवतियों को सिलाई- कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाते हुए स्वरोजगार से जोड़ना है। ग्रामीण इलाकों में अब भी रोजगार की कमी है। जीवन यापन हेतु लोग विभिन्न प्रकार के कार्यो में भिन्न-भिन्न शहरों की तरफ कुछ करते है। घर की महिलाएं मजदूरी जैसे कार्यो को कर अपनी दिनचर्या को पूरा करती है । जिसे ध्यान में रखकर संस्था की ओर से सिलाई सिखाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद महिला या युवतियों भाग लेकर प्रक्षिक्षण निःशुल्क प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकती है।
इस मौके पर प्रशिक्षक रानी देवी के अलावे मुखी गणेश यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सोना देवी, जय चौधरी, गोपाल दास, गोरी शंकर, अजय दास, अनुराधा देवी, ममता देवी, रामविनय यादव, रवि यादव सहित दर्जनों स्थानीय महिला व युवतियों मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *