Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, भक्ति जागरण कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार देर रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर नगर पंचायत ठाकुरगंज में अवस्थित श्रीराम जानकी मंदिर एवं श्री जगन्नाथ मंदिर (ठाकुरबाड़ी) मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रंग बिरंगी रोशनी और झांकियों से सजाए गए दोनों मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के आयोजन हुए। नगर के दोनों मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष रौनक देखी गई।
नगर के भातढाला में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कटिहार से आए प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई, जिसे सुनकर श्रोता झूमने पर मजबूर दिखे है। सोमवार देर शाम से शुभारंभ होकर यह कार्यक्रम देर रात तक आयोजित हुई। भजन गायकों की सुरीली और मधुर आवाज में दर्शक दीर्घा में बैठे भक्त श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया है। भक्तगण बाल गोपाल श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते और नाचते दिखे है। इस जागरण को देखने और सुनने के लिए नगर क्षेत्र सहित दूर-दराज से काफी भक्तगण पहुंचे थे। पूरा जागरण स्थल बाल गोपाल, जय श्री कृष्ण के नारों से गूंजा रहा।। वही श्रीकृष्ण के जन्म के समय मध्य रात्रि को 12 बजते ही जब भगवान ने जन्म लिया, सभी कृष्णभक्त झुम उठे और मंदिर प्रांगण से उठी जयकारे से पुरा नगर गुंजायमान हो गया। इस दौरान कृष्ण भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव की एक-दूसरे को बधाइयां दी।

भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए रात लगभग 1 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में आती रही। व्रत रखने वाले शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के महिला-पुरुषों ने मंदिर की परिक्रमा दी। मंदिर में मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए शाम से ही आसपास व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचने का तांता लगा रहा जो देर रात्रि तक जारी रहा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंदिर से प्रसाद के रूप में पंजीरी चरणामृत लेकर ही अपना व्रत खोला। भगवान का प्रिय भोग मक्खन मिश्री के अलावा पंजीरी एवं विभिन्न तरह के फलों को अर्पण किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण के झूलन महोत्सव का भी आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया।

वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, प्रो दिलीप कुमार यादव, सकलदेव पासवान, सुमन भारती, ब्रजेश सिंह, शंकर यादव, दीपक यादव, नीलेश भारती, सदस्य भैरव यादव, विजय यादव, धनंजय सिंह, अमरनाथ राय, मंगल किशोर राय आदि अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *