Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में मां मंगल चंडी की विशेष पूजा, भक्तिरस में नगर।


सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज नगर के रेलवे फाटक के समीप स्थित श्री श्री सिद्धपीठ काली मंदिर में मंगलवार को मां मंगल चंडी की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। वैशाख और ज्येष्ठ मास के शुभ अवसर पर इस विशेष अनुष्ठान का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसमें इस बार भी श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय बंगाली समुदाय की महिला श्रद्धालुओं की विशेष भागीदारी रही। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर ढोल-बाजे की गूंज के साथ मंदिर परिसर में पहुंचीं और मां चंडी की भक्ति में लीन हो गईं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की और अपने परिवार व समाज के कल्याण की कामना की। मां मंगल चंडी की इस विशेष पूजा ने श्रद्धालुओं के मन में नई आस्था और भक्ति का संचार किया तथा ठाकुरगंज नगर में एक सजीव धार्मिक वातावरण की अनुभूति कराई।

पूजा कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर के पुरोहित मुन्ना पांडे और सचिन पांडे ने किया। दोनों पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ मां चंडी की पूजा संपन्न कराई। वैदिक श्लोकों की दिव्य ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं का मन भक्ति से ओतप्रोत हो गया।

पूजा-अर्चना के पश्चात मां चंडी की भव्य आरती का आयोजन हुआ। आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने जोरदार जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां से आशीर्वाद प्राप्त किया और पूजा की पूर्णाहुति के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया।

इस धार्मिक आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक समर्पण की भावना को भी प्रबल किया। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में विशेष ऊर्जा और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति की सक्रिय भूमिका रही। समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का सुव्यवस्थित ढंग से प्रबंधन किया गया था। आयोजन की सफलता में मंदिर समिति के अध्यक्ष ताराचंद धानुका, उपाध्यक्ष मोहितोष राहा, कोषाध्यक्ष सुजीत अधिकारी, सचिव नरेश ठाकुर, सुभाष घोष, विनय कुमार सिंह, विकास विश्वास और राजेश सोनी सहित कई अन्य सदस्यों ने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *