• Wed. Sep 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अनमोल बिस्कुट फैक्ट्री के वर्कर्स का धरना, तीन घंटे बाद हुआ समाधान।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

ठाकुरगंज:-सोमवार सुबह एक बार फिर गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित अनमोल बिस्कुट फैक्ट्री के वर्कर्स, नौकरी से निकाले जाने की अफवाह के चलते, फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, बेसरबाटी पंचायत के मुखिया अनुपम ठाकुर, और भातगाव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले वर्कर्स की समस्याएं सुनीं, फिर कोलकाता से पहुंचे कंपनी के कॉर्पोरेट एचआर मल्लिकार्जुन बासु से मुलाकात की।

धरने पर बैठे सैकड़ों वर्कर्स का आरोप था कि कंपनी ठेकेदार के तहत काम कर रहे वर्कर्स को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। इसके साथ ही, वर्कर्स ने शिकायत की कि दुर्गापूजा नजदीक है और उन्हें अब तक सैलरी नहीं मिली है। इसके अलावा, उन्होंने अन्य आरोप भी कंपनी पर लगाए।

पूर्व विधायक श्री अग्रवाल से बातचीत के दौरान, एचआर मल्लिकार्जुन बासु ने उन्हें आश्वस्त किया कि कंपनी न्यूनतम मजदूरी के अनुसार वर्कर्स को भुगतान कर रही है और वर्कर्स का 12% पीएफ काटा जाता है, जिस पर कंपनी अपनी ओर से 12% जोड़कर भुगतान करती है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान किसी वर्कर को चोट लगने या दुर्घटना होने पर उनके परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। कंपनी की ओर से वर्कर्स को अलग-अलग शिफ्ट में काम करने के दौरान खाना और नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाता है।

श्री अग्रवाल ने फैक्ट्री से बाहर निकलने के बाद वर्कर्स को समझाया, जिसके बाद वर्कर्स ने धरना समाप्त कर काम पर लौटने की सहमति दी। लगभग तीन घंटे तक वर्कर्स फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान कंपनी के ठाकुरगंज प्लांट के एचआर पुष्पेंद्र और गलगलिया पुलिस भी मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *