सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ठाकुरगंज में आगमन हुआ। न्यायमूर्ति संजय करोल का अनुमंडल पदाधिकारी मो लतीफुर्रहमान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने अगुवानी किया। श्री हरगौरी मंदिर आगमन पर न्यायाधीश का मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल और पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से स्वागत करते हुए उन्हें श्री हरगौरी मंदिर का मेमोंटो प्रदान किया। इस दौरान न्यायमूर्ति संजय करोल ने ठाकुरगंज नगर स्थित श्री हरगौरी मंदिर शिवालय में पूजा अर्चना कर माथा टेका। इस दौरान मंदिर के पुरोहित जयंतो गांगुली ने श्री हरगौरी मंदिर के इतिहास के बाबत विस्तार से न्यायाधीश को बताते हुए कहा कि राष्ट्रकवि रविंद्र नाथ ठाकुर के वंशजों द्वारा श्री हरगौरी मन्दिर स्थापित की गई थी। मंदिर प्रांगण में उल्लेखित विवरण के मुताबिक राष्ट्रकवि के वंशजों द्वारा वर्ष 1897 ई0 में ठाकुरगंज (तब कनकपुर) नगर के पूर्वोत्तर कोण में खेत की खुदाई के दौरान पांडवकाल के भग्नाव शेष में एक फ़ीट ऊँचा शिवलिंग मिला, जिसके आधा भाग में जगतजननी माता पार्वती की प्रतिमा अंकित है। इसे रविंद्र नाथ ठाकुर के वंशज ने शिवलिंग को वर्ष 1901 ई. को ठाकुरगंज के ढिबड़ीपाड़ा में स्थापित किया। शिवलिंग में माँ पार्वती की प्रतिमा अंकित होने की जानकारी देते हुए कहा कि कहा जाता है कि कहीं भी ऐसा कोई दूसरा शिवलिंग नहीं है,जिसमें माँ पार्वती की प्रतिमा अंकित हो। इस कारण इस मंदिर का नाम श्री हरगौरी मंदिर पड़ा।इस शिवलिंग के दर्शन को देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहाँ आते हैं।मंदिर में स्थापित माता जगत जननी की प्रतिमा अंकित शिवलिंग की अलग विशिष्टता है। ऐसी शिवलिंग आज तक कहीं सुनने व देखने को नहीं मिली। उन्हें मंदिर परिसर में लगे उस शिलालेख को भी दिखाया जिसे ठाकुर परिवार ने ही लगाया था।
इसके उपरांत न्यायाधीश संजय करोल ने भातढाला चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरगंज में भी माथा टेके। उसके बाद वे अररिया के लिए रवाना हुए। न्यायमूर्ति के संभावित भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं प्रस्थान के अवसर पर विधि – व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद दिखी। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर भ्रमणशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों की तैनाती किया गए थे।
इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, पुर्व पार्षद अनिल महाराज, राजेश करनानी, सकलदेव पासवान, अजय राय, नीलेश भारती, संजीत साह, बबलू यादव आदि मौजूद रहे।