सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल ने शनिवार को ठाकुरगंज के इतिहासिक हरगौरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर आगमन पर न्यायाधीश का नपं मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल और पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, भाजपा नेता बिजली सिंह ने स्वागत किया और उन्हें हरगौरी मंदिर का मेमोंटो भेंट दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, लतिफुर रहमान एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौजूद थे। वही पूजा के बाद मंदिर के पुजारी जयंतो गांगुली ने मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से न्यायाधीश को बताते हुए उन्हें मंदिर परिसर में लगे शिलालेख को भी दिखाया जिसे ठाकुर परिवार ने ही लगाया था।
बताते चले ठाकुर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में लगाईं गई प्लेट के आधार पर यह प्रमाणित है कि 8 फरवरी 1901 से ही हरगौरी मंदिर में पूजा-अर्चना होते आ रहीं हैं। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल ने भातढाला स्थित राम जानकी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। आपको बताते दे कि न्यायधीश की आगमन पर नपं ठाकुरगंज कमियों के द्वारा सड़कों चकाचक कर दिया गया था। सफाई व्यवस्था काफ़ी अच्छी थी, न्यायधीश के आगमन पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु व सर्किल इंस्पेक्टर ने विधि व्यवस्था नज़र बनाए रखें हुए थे। राम जानकी मंदिर में दर्शन के बाद न्यायाधीश संजय करोल ने अररिया की ओर प्रस्थान किया।