सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सूरजापुरी समाज को आरक्षण दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत स्थित गलगलिया बस स्टैंड पर बुधवार को सूरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन ठाकुरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि सूरजापुरी समाज को अब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है और इसे दिलाने के लिए उनकी लड़ाई जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज को आरक्षण दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए विकास कार्यों को पूरा करने का भी वादा किया।
उन्होंने गलगलिया में प्रस्तावित ड्राई पोर्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसके निर्माण से क्षेत्र के हजारों मजदूरों, ट्रैक्टर चालकों और स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
कार्यकर्ताओं ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः उम्मीदवार बनने की अपील की। इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं की इच्छा होगी, तो वह चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जनवरी माह में पूरे विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, उप मुखिया महावीर राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी, उप सरपंच प्रतिनिधि जय झा, मोहम्मद जलील, पूर्व मुखिया बुधन पासवान, फिरोज खान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनील पासवान, मोहम्मद सफीक, फूल मोहम्मद, अनिल मुर्मू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।