सोमवार को देर शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डी समवाय नावडूबा के सहायक उप- निरीक्षक शंभु नाथ वैद्य की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान जिलेबियामोड़ के समीप 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देशन पर नशे के कारोबार एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए ठाकुरगंज थाना के साथ विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 04 किमी (भारत की ओर) जिलेबियामोड़ के समीप संयुक्त रुप से विशेष गस्ती लगाया जा रहा था। संयुक्त विशेष गस्ती दल के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा। उस दौरान भागते व्यक्ति को गश्ती दल के द्वारा धर दबोचा और तलाशी ली गई। व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान 108 ग्राम मोर्फिन (ब्राउन शुगर) जब्त की। साथ ही आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा ने बताया कि पुछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम- नजमुल होडा (उम्र 38 वर्ष) पिता-अकलू सीख, ग्राम- सहवन चौक, डाकघर- बैदराबाद, पुलिस थाना- बैशनव नगर, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल) बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर नजमुल होडा द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं। पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई भी हो जानलेवा होता है, फिर भी नशे की ओर खीचें चले जाते हैं। ऐसे में देश के हर एक युवा को यह समझने कि आवश्यकता है कि इस देश के युवा ही देश के भविष्य है। उन्होंने आमजनों से भी अनुरोध किया कि वह अपने आस पास कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियां करते हुए प्रतीत हो तो उसके बारे में एसएसबी को बतायें जिससे कि समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को देर शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डी समवाय नावडूबा के सहायक उप- निरीक्षक शंभु नाथ वैद्य की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान जिलेबियामोड़ के समीप 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देशन पर नशे के कारोबार एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए ठाकुरगंज थाना के साथ विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 04 किमी (भारत की ओर) जिलेबियामोड़ के समीप संयुक्त रुप से विशेष गस्ती लगाया जा रहा था। संयुक्त विशेष गस्ती दल के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा। उस दौरान भागते व्यक्ति को गश्ती दल के द्वारा धर दबोचा और तलाशी ली गई। व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान 108 ग्राम मोर्फिन (ब्राउन शुगर) जब्त की। साथ ही आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा ने बताया कि पुछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम- नजमुल होडा (उम्र 38 वर्ष) पिता-अकलू सीख, ग्राम- सहवन चौक, डाकघर- बैदराबाद, पुलिस थाना- बैशनव नगर, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल) बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर नजमुल होडा द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं। पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई भी हो जानलेवा होता है, फिर भी नशे की ओर खीचें चले जाते हैं। ऐसे में देश के हर एक युवा को यह समझने कि आवश्यकता है कि इस देश के युवा ही देश के भविष्य है। उन्होंने आमजनों से भी अनुरोध किया कि वह अपने आस पास कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियां करते हुए प्रतीत हो तो उसके बारे में एसएसबी को बतायें जिससे कि समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
Leave a Reply