• Fri. Dec 19th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज पिपरिथान के ग्रामीणों में आक्रोश: एनएच-327ई पिपरीथान चौक से बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण में देरी से जनजीवन बेहाल।

राजीव कुमार, सारस न्यूज़।

सड़क निर्माण में देरी से नाराज़ भाजपा नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे सड़क पर; पिपरीथान चौक से बंगाल सीमा तक ग्रामीण सड़क का टेंडर पूरा होने के बावजूद काम शुरू न होने पर नेताओं ने एनएच-327ई पर जाम लगाया। जदयू विधायक श्री गोपाल कुमार अग्रवाल धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-2 किशनगंज के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सड़क को चलने योग्य बनाने का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।

ठाकुरगंज प्रखंड के ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-327ई के पिपरियान से बंगाल सीमा तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी अर्धनिर्मित सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर लोगों ने किशनगंज जिला पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज के माध्यम से एक औपचारिक पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।

सड़क की स्थिति और जनजीवन पर प्रभाव

ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क क्षेत्र की लगभग 25 हजार आबादी के लिए आवागमन का एकमात्र सहारा है, विशेषकर बरसात, बाढ़ और आपदा के समय। वर्तमान में सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह गहरे गड्ढों के कारण आवागमन असंभव हो गया है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि राजकीय विद्यालय, आईसीडीएस केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन और अन्य आपातकालीन सेवाओं का संचालन भी बाधित हो रहा है।

कृषि और व्यापार पर असर

यह मार्ग वर्ष भर चाय, मक्का, मिर्चा, धान सहित अन्य घरेलू उत्पादों के परिवहन का प्रमुख साधन है। सड़क की जर्जरता के कारण किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुँचाने में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।

विभागीय प्रक्रिया और निर्माण में देरी

ग्रामीणों ने जानकारी दी कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-2, किशनगंज द्वारा इस सड़क के जीर्णोद्धार हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को स्थल निरीक्षण हेतु आवेदन भी दिया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों की मांग

गुरुदेव शालू महंत, अरुण कुमार सिंह, अजीत कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज को आवेदन दिया है और विनम्र अनुरोध किया है कि वे संबंधित विभाग को निर्देशित करें ताकि सड़क निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य अविलंब प्रारंभ हो सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। माननीय मंत्री, उद्योग विभाग सह पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार, पटना, माननीय विधायक, ठाकुरगंज, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-2, किशनगंज को प्रतिलिपि भी भेजी गई है।

अब देखना यह है की प्रतिनिधि और पदाधिकारी क्या करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *