सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शुक्रवार देर शाम ठाकुरगंज प्रखंड के चैतल पंचायत स्थित फूलभासा गांव के पास एक चार पहिया वाहन की बिजली के पोल से टक्कर हो गई। यह वाहन बंगाल नंबर (WB06E.2575) का था और भारी मात्रा में विदेशी शराब से भरा हुआ था। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गांव वालों ने वाहन को देखा, जिसमें बीयर के अलावा अन्य विदेशी शराब भी शामिल थी।

ठाकुरगंज पुलिस के अनुसार, लगभग 258 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया और इसे थाना ले जाया गया।