सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के एनएच 327 ई स्थित धर्म कांटा के पास “ज़ायका मुरादाबादी” नामक बिरयानी दुकान के संचालक अफजाल अहमद ने आरोप लगाया है कि राजद प्रखंड अध्यक्ष सलीम अहमद और अन्य लोगों ने उनकी दुकान में घुसकर मारपीट की और कुर्सी-टेबल तोड़ डाले।
घटना के अनुसार, 3 किलो बिरयानी के ऑर्डर के बाद कुछ कहा-सुनी हुई, जिसके बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष और उनके साथियों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया।
हालांकि, राजद प्रखंड अध्यक्ष सलीम अहमद और कनकपुर वार्ड 06 के सदस्य शाहिद आलम ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बिरयानी में कांच और बाल मिलने की शिकायत की गई थी, जिस पर दुकानदार ने अनुचित प्रतिक्रिया दी। खबर लिखे जाने तक बिरयानी दुकानदार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।