Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटहलडांगी से धर्मकांटा तक बाईपास सड़क बनाने का डीएम के समक्ष मुख्य पार्षद ने रखी मांग। डीएम के निर्देश पर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड के अधिकारी।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज के पटेशरी पंचायत स्थित कडहलडागी – मानिकपुर कब्रिस्तान – बसीर नगर कॉलेज होते हुए धर्म कांटा तक लगभग साढे पांच किलोमीटर बाईपास सड़क बनने को लेकर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के समक्ष नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने ठाकुरगंज दौड़े पर आए जिलाधिकारी से बाईपास सड़क बनाने की मांग रखी। उक्त बातों कि जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि और कटहलडागी होकर बाईपास सड़क बनाई जाती है तो नगर पंचायत ठाकुरगंज में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगेगी और जाम की समस्या से नगर वासियों को निजात भी मिलेगी। चूंकि बाईपास नहीं होने से जिला मुख्यालय किशनगंज के अलावे पोठिया, बंगाल के सोनापुर, तैयबपुर के तरफ से नगर पंचायत ठाकुरगंज में आने वाले भारी वाहनों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके कारण नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड मुख्यालय, बैंकों, पोस्ट आफिस में आने वाले व एंबुलेंस आने वाले मरीजों को भी घंटो जाम में फंसे रहना पड़ता है कोई मरीजों की जान जाने तक का डर रहता है। अगर बाईपास सड़क बन जाएगी तो भारी वाहनों का प्रवेश नगर पंचायत क्षेत्र में कम हो जाएगा व आम नागरिकों को काफी लाभ पहुंचेगा साथ ही नगर वासियों के अलावे प्रखंड कार्यालय व अन्य जगहों पर जाने वाले आम जनों को जाम की समस्याओं से बहुत हद तक निजात भी मिलेगी।

आपको बताते चलें कि वर्ष 2017-18 में ठाकुरगंज के तत्कालीन विधायक सह वर्तमान में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने बिहार विधानसभा में कटहलडागी होकर बाईपास सड़क बनाने की मांग की थी जिस पर विभाग के द्वारा सर्वे भी कराया गया था मगर अब तक बाईपास सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। मगर कटहलडागी होकर बाईपास सड़क बनाने को लेकर नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्णा सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने मामले को जिला पदाधिकारी के ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाईपास सड़क जल्द बनने की मांग रखें है।

वहीं डीएम के निर्देश पर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिंधु व मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक, नपं ठाकुरगंज कनीय अभियंता शहंशाह आलम इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *