सारस न्यूज, वेब डेस्क।
ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी से मुलाकात कर बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही, उन्होंने किशनगंज जिले में भूमि संबंधी आमजन की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज, भू-लगान, परिमार्जन, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, जमीन की नापी में विलंब तथा अंचल कार्यालय के कार्यों में हो रही देरी जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। आमजन के कार्य समय पर निष्पादित न होने के कारण हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने मंत्री से उचित कदम उठाने का आग्रह किया।
इस दौरान ठाकुरगंज के उद्योगपति सह समाजसेवी जगदीश चंद्र धानुका भी उपस्थित रहे।