सारस न्यूज़ नेटवर्क, ठाकुरगंज।
फोटो क्रेडिट – पायल अग्रवाल और निर्मल अग्रवाल, अग्रवाल परिवार।
दूसरे चरण के मतदान में बिहार के किशनगंज में लोकसभा चुनाव का मतदान जारी है। तपती गर्मी में भी लोग घर से निकल कर लाइन में लगकर मतदान करने जा रहे हैं। क्युकी वे भी बखूबी जानते हैं एक वोट और भागीदारी का महत्व। लोग दोस्तों के साथ, परिवार के साथ वोटिंग करने जा रहे हैं और लोकतंत्र के इस पर्व को महापर्व की तरह मना रहे हैं।
पहली बार मतदान कर रहे लोगों में खास ख़ुशी साफ दिख रही रही है। उन्हें पता है चुनाव में भागीदारी का महत्व। कादोगाव, ठाकुरगंज (बूथ नम्बर 145 ) से फर्स्ट टाइम वोटर पायल अग्रवाल और निर्मल अग्रवाल ने सारस न्यूज़ से बातचीत में बताया कि पहली बार वोट देकर उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर उन्हें उम्मीद है की लोकतंत्र और देश और मजबूत होगा। सारस न्यूज़ के माध्यम से उन्होंने अन्य सभी वोटर से घर से निकलकर बूथ आने और मतदान करने के लिए अपील किया हैं, ताकि लोकतंत्र का यह पर्व सफल हो।
