• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नाला नहीं बनने से गांव के लोग परेशान। बॉर्डर रोड के आसपास रहते हैं तो शादी से पहले बारिश को कहिये – जरा थम के बरस।

राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

स्ट्रेटेजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बॉर्डर रोड के बनने से जहाँ खेत खलिहान के पास लोगों को सुविधा हो रही है, वही जहाँ यह सड़क इलाके से गुजर रही है वहा सड़क के साथ नाला या जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव से लोग परेशान भी है। पिछले दिनों नेमुगुड़ी वार्ड नम्बर 12 भातगांव पंचायत गलगलिया में सिद्दीक के घर एक शादी के दौरान लोगों को ऐसी ही समस्या से रुबरु होना पड़ा। उन्होंने सारस न्यूज़ से बातचीत में बताया कि नाला नहीं बनाने के कारन ही यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।

यह खबर हमसे साझा करने और जनहित में समस्या को बताने के लिए सिद्दीक, नेमुगुड़ी, ठाकुरगंज का बहुत धन्यवाद।

https://www.facebook.com/saarasnews/videos/1110833986887645/

हम तो यही सब मिलकर चलिए देश को खूबसूरत और मजबूत बनाएं। सरकारें जनहित में भी सोचें और आम लोग देशहित में भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *