• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठंड में ठिठुर रहे असहाय और गरीबों की थानाध्यक्ष ने ली सुध, बांटे कंबल।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।

ठाकुरगंज में इन दिनों कंपकंपाती ठंड से हर कोई परेशान है। बढ़ती ठंड और शीतलहरी का प्रकोप किशनगंज जिले में भी बढ़ रहा है। ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई असहाय व गरीब खुले आसमान के नीचे तो नहीं सो रहा, ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी ने शहर और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।

शहर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों को देखकर थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी ने स्वयं उन्हें कंबल ओढ़ाया। उन्होंने बताया कि इलाके में ठंड काफी बढ़ गई है, और यदि कोई व्यक्ति रात में खुले में सोता या ठिठुरता हुआ नजर आए, तो उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की कोशिश करें।

थानाध्यक्ष ने आम जनता से भी अपील की कि यदि उनके आसपास कोई असहाय या गरीब व्यक्ति है, तो उसकी मदद जरूर करें, क्योंकि मानव सेवा ही परम धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *