शशि कोशी रोक्का, किशनगंज ब्यूरो।
किशनगंज:- ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरवट्टी पंचायत के बूटीझाड़ी गांव में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल। घटना से आक्रोशित लोगों ने कई किलोमीटर तक शव को स्ट्रेचर लेकर प्रदर्शन करते हुए एनएच को भी जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री कपूर गणेश चुरली पावर हाउस सटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर चढ़े थे, इसी दौरान अचानक लाइन चालू हो जाने से बिजली मिस्त्री को करंट ने अपने चपेट में ले लिया और उसकी मृत्यु घटना स्थल पर हो गई, स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को ठाकुरगंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है।
शव को लेकर कई किलोमीटर तक पैदल ले जाकर किया प्रदर्शन।
इस घटनाक्रम से चारों तरफ अपरा तफरी मच गया है। घटना से बिजली विभाग के प्रति लोगो का गुस्सा फुट चुका है। आक्रोशित परिजनो और ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज से मृतक के शव को लेकर नगर पंचायत ठाकुरगंज के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पिपरिथान चौक के समीप एनएच 327ई पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। जहां परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मी पहुंच चुके है। साथ ही डीएसपी अदिति सिन्हा ने लोगो को शांत करवाने में जुटे है। वही खबर लिखने उक्त तक अबतक कोई भी बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुंचे है।