सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर स्थित भातडाला पार्क के समीप शनिवार की संध्या एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक परिवार मोपेड पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव निवासी महबूब आलम अपनी पत्नी खैरुन निशा और एक छोटी बच्ची के साथ मोपेड गाड़ी से घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे भातडाला पार्क के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में महबूब आलम और उनकी बच्ची सड़क के किनारे गिर पड़े, जबकि खैरुन निशा सड़क के बीचों-बीच गिर गईं।
उसी समय उलटी दिशा से तेज गति से आ रही एक जेसीबी मशीन ने खैरुन निशा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि स्थानीय लोग सन्न रह गए और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और अंत्यपरीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय नागरिकों ने हादसे को लेकर प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि सड़क पर न तो कोई स्पष्ट ट्रैफिक व्यवस्था है, न ही जेसीबी और भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण। इस हृदयविदारक घटना से मृतका के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे लगातार न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
