गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज नगर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आनंद मार्ग प्रचारक संघ, किशनगंज के जिला प्रधान सुमन भारती ने किया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर सुमन भारती ने बच्चों एवं उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण की महत्ता के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में वनों की अंधाधुंध कटाई, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन बेहद कठिन हो जाएगा। उन्होंने वृक्षारोपण को एक पुनीत कार्य बताते हुए इसे नियमित जीवनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करती हैं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सभी को यह संदेश दिया गया कि एक पेड़ लगाना, केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं बल्कि जीवन को बचाने का प्रयास है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गोपाल मंडल, नितेश कुमार, सुशांत साहा, सतीश कुमार सिंह, सोमा राहा, रिया साह, खुशबू शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, ईशा मंडल, सुनीति साह आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज नगर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आनंद मार्ग प्रचारक संघ, किशनगंज के जिला प्रधान सुमन भारती ने किया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर सुमन भारती ने बच्चों एवं उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण की महत्ता के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में वनों की अंधाधुंध कटाई, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन बेहद कठिन हो जाएगा। उन्होंने वृक्षारोपण को एक पुनीत कार्य बताते हुए इसे नियमित जीवनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करती हैं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सभी को यह संदेश दिया गया कि एक पेड़ लगाना, केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं बल्कि जीवन को बचाने का प्रयास है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गोपाल मंडल, नितेश कुमार, सुशांत साहा, सतीश कुमार सिंह, सोमा राहा, रिया साह, खुशबू शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, ईशा मंडल, सुनीति साह आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Leave a Reply