सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के जिलेबिया मोड़ पर सोमवार को एनएच 327 ई मार्ग पर ट्रक चालकों और मालिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ट्रक चालकों ने जाम नहीं हटाया और अपना विरोध जारी रखा।
विरोध कर रहे ट्रक चालकों का आरोप है कि कुर्लीकोट पुलिस ने बेवजह एक ट्रक (गाड़ी नंबर BR 50G, 9052) को जब्त कर लिया और उसके चालक मो. तौफीर के साथ मारपीट की। इस घटना के विरोध में ट्रक चालकों ने एनएच 327 ई पर ओवरलोड बालू लदे डंपर को पकड़कर सड़क जाम कर दी। जाम के दौरान, लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे ओवरलोड गाड़ियों को छोड़ देते हैं और अंदरलोड गाड़ियों को बेवजह पकड़ते हैं।

हालांकि, कुर्लीकोट थाना के प्रभारी सिद्धार्थ कुमार ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि ट्रक चालक की गाड़ी को जांच के लिए पकड़ा गया था और किसी भी चालक को पुलिस द्वारा मारा-पीटा नहीं गया। आखिरकार, पुलिस ने ट्रक चालकों को शांत कर जाम हटवाया और ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने ओवरलोड बालू लदे डंपर को जब्त कर लिया।