सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाया गया। शिविर में ठाकुरगंज एवं पौआखाली नगर तथा ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायतों के विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
मौके पर मौजुद सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि विद्युत से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु आयोजित शिविर में नए कनेक्शन दोबारा चालू करने के लिए एक, बिल सुधार के लिए 12, मीटर में खराबी के एक, कृषि कनेक्शन को ले एक, नाम व पता सुधार के लिए 3 आदि से सम्बंधित 18 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 2 शिकायतों का निबटारा मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शेष शिकायतों का निबटारा अगले एक हफ्तों में कर दिए जाएंगे। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति पोल एवं तार (संरचना) से संबंधित शिकायतें भी शिविर में कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि बिजली बिल सुधार के लिए नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देशानुसार विद्युत अवर प्रमंडल ठाकुरगंज अंतर्गत प्रत्येक माह के दुसरे शनिवार को प्रखंड स्तर पर विद्युत विपत्र सुधार, खराब मीटर बदलवाने, अधिक बिल से संबंधित शिकायत, औसत बिलिंग की शिकायत के निराकरण हेतु कैंप आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करें। बिजली चोरी न करें। बिजली चोरी करना दंडनीय अपराध है।
शिविर में पथरिया मुखिया अजय कुमार सिंह, कनीय विद्युत अभियंता (शहरी) ठाकुरगंज देवेंद्र प्रसाद, कनीय विद्युत अभियंता (ग्रामीण) गलगलिया राजेश रंजन, कार्यपालक सहायक अशोक कुमार, अदक्ष श्रमिक अकबर नुरी सहित कई उपभोक्ता उपस्थित हुए।