Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, ने लोकसभा चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के बाद वाहिनी मुख्यालय पर सकुशल लौटे, जवानों का किया गया भव्य स्वागत।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

दिनांक 02.07.24 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, ने लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी कार्मिकों की सकुशल वापसी और शांतिपूर्ण चुनाव के सफल आयोजन पर बधाई दी और उनका भव्य स्वागत किया। महोदय ने सभी जवानों के उत्साह और बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस और वीरता के कारण चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका। चार महीने की कठिन मेहनत और तपस्या का परिणाम है कि आज यह कार्य निर्विघ्न पूरा हुआ।

महोदय ने बताया कि चुनाव ड्यूटियाँ अर्धसैनिक बलों द्वारा सम्पन्न करवाई जाती हैं, जिसमें कई समस्याओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद, हमारे जवान हमेशा अपने उत्साह और हौसले से जीत हासिल करते आए हैं। इसी क्रम में वाहिनी से कई जवान श्री अमरनाथ जी यात्रा ड्यूटी में भी तैनात हैं और उनसे भी उम्मीद है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर वाहिनी का गौरव बढ़ाएंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री रविकान्त द्विवेदी, उप कमांडेंट, श्री जगजीत बहादुर जेगवार, उप कमांडेंट, श्री सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) सहित बल के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी बल कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *