राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
12 वर्षीय नेयरित फिर बने मैन ऑफ द मैच।
किशनगंज क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज 15 वां मैच खेला गया। टॉस टारगेट क्रिकेट बनाम ड्रीम 11 धरमगंज के बीच 40-40 ओवर का खेला गया। टॉस टारगेट क्रिकेट अकैडमी के कप्तान इनाम जमील ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं। जिसमें विशाल कुमार चौधरी ने 52 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। शौर्य कुमार ने 68 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 41 रन बनाए। आयान शोएब ने 43 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 37 रन एवं मनीष कुमार ने 24 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाएं। ड्रीम 11 धरमगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम कुमार ने तीन विकेट, अमित राय ने दो विकेट, अभिनव कुमार ने दो विकेट एवं दुर्गेश और विकास शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी।
ड्रीम 11 धरमगंज 25.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन ही बना सके। जिसमें दुर्गेश तिवारी ने 51 गेंद का सामना करते हुए 7 चौक एवं दो छक्के की मदद से 47 रन एवं अमित राय ने 18 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाएं। वही टारगेट क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नेयरित दास ने हैट्रिक तीन विकेट, उज्जवल कुमार ने तीन विकेट, राहुल कुमार साह ने दो विकेट एवं इनाम जमील ने एक विकेट हासिल किया। हैट्रिक तीन विकेट लेने वाले नेयरित दास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
