राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
दिनांक-04.09.24 को टिनिट्री इंडिया ट्रस्ट एनजीओ के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर में नाबालिक लड़कियों से जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में टीम गठित कर छापामारी की गयी थी। दिनांक-04.09.24 को छापामारी के क्रम में चार लड़कियों को रेस्क्यू किया गया तथा मो० कुर्बान, पे० मो० हसीम, सा० खगड़ा, थाना व जिला किशनगंज को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा एक आरोपी मो० चांद भागने में सफल रहा।
उक्त कांड में फरार चल रहे कांड के नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी, इसी कम में दिनांक 16.11.24 को गुप्त सूचना के आधार पर कांड के नामजद अभियुक्त मो० चांद हुसैन, पे०-सज्जाद आलम, सा०-विशनपुर, वार्ड नं0-01, थाना-विशनपुर, जिला-किशनगंज के घर पर छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।