ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ आज ना सिर्फ़ अपने घर-परिवार का संचालन कर रही हैं, बल्कि सामुदायिक संगठनों के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन की मिसाल भी पेश कर रही हैं। बहादुरगंज प्रखंड के छोटी झिलझिली पंचायत स्थित उमंग जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड द्वारा मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सामुदायिक संगठन और अधिक मजबूत हुए हैं। सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं।”
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जीविका से जुड़कर हजारों महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं। आत्मनिर्भरता से उनके जीवन में आत्मसम्मान और समाज में मान-सम्मान बढ़ा है।
बैठक में वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष की कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। उमंग संकुल संघ की अध्यक्ष बसंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य सचिव रामवती देवी, कैडर मंसबी बेगम, सोनम कुमारी, मंजु कुमारी, हेमलता देवी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने साल भर के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपस्थित दीदियों को गतिविधियों की पूरी जानकारी दी गई और आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती, बीपीएम वरुण कुमार जयसवाल, प्रशिक्षण अधिकारी श्रीति दास, मो. आरिफ हुसैन, रानी, कोनिका समेत जीविका से जुड़े कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिघलबैंक प्रखंड में भी जीविका की आमसभा आयोजित
दिघलबैंक प्रखंड स्थित रौनक जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड में भी मंगलवार को आमसभा का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष आलिस किस्कू ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि समिति से कुल 798 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं, जिनके माध्यम से 10,250 परिवारों का प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित हुआ है।
सभा में प्रबंध जीविका शांतनु ठाकुर, बीपीएम प्रदीप कुमार चौधरी, सुनील, काजल, बुलबुल, गीता और निरंजन सहित जीविका की टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस आमसभा में भविष्य की कार्य योजनाओं, स्वावलंबन और सामुदायिक विकास के नए आयामों पर चर्चा की गई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ आज ना सिर्फ़ अपने घर-परिवार का संचालन कर रही हैं, बल्कि सामुदायिक संगठनों के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन की मिसाल भी पेश कर रही हैं। बहादुरगंज प्रखंड के छोटी झिलझिली पंचायत स्थित उमंग जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड द्वारा मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सामुदायिक संगठन और अधिक मजबूत हुए हैं। सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं।”
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जीविका से जुड़कर हजारों महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं। आत्मनिर्भरता से उनके जीवन में आत्मसम्मान और समाज में मान-सम्मान बढ़ा है।
बैठक में वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष की कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। उमंग संकुल संघ की अध्यक्ष बसंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य सचिव रामवती देवी, कैडर मंसबी बेगम, सोनम कुमारी, मंजु कुमारी, हेमलता देवी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने साल भर के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपस्थित दीदियों को गतिविधियों की पूरी जानकारी दी गई और आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती, बीपीएम वरुण कुमार जयसवाल, प्रशिक्षण अधिकारी श्रीति दास, मो. आरिफ हुसैन, रानी, कोनिका समेत जीविका से जुड़े कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिघलबैंक प्रखंड में भी जीविका की आमसभा आयोजित
दिघलबैंक प्रखंड स्थित रौनक जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड में भी मंगलवार को आमसभा का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष आलिस किस्कू ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि समिति से कुल 798 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं, जिनके माध्यम से 10,250 परिवारों का प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित हुआ है।
सभा में प्रबंध जीविका शांतनु ठाकुर, बीपीएम प्रदीप कुमार चौधरी, सुनील, काजल, बुलबुल, गीता और निरंजन सहित जीविका की टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस आमसभा में भविष्य की कार्य योजनाओं, स्वावलंबन और सामुदायिक विकास के नए आयामों पर चर्चा की गई।
Leave a Reply