राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के ईरानी बस्ती के समीप एक टीचर महिला से ₹300,000 बाइक पर सवार दो बदमाश ने छिनतई कर फरार हो गया। मामले को लेकर पीड़ित टीचर महिला मीनू कुमारी मोतीबाग निवासी ने बताई की सीमेंट का कारोबार मेरे पति करते हैं। इस दौरान सीमेंट के एक कस्टमर 120,000 रुपए दिए और उसके बाद हम लोग पश्चिम पाली स्थित एसबीआई बैंक से 36,000 रुपए एवं हॉस्पिटल रोड स्थित बड़ौदा बैंक से 144,000 रुपए निकासी कर कुल 300,000 रुपए लेकर अपने पति के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश ईरानी बस्ती के समीप आकर मेरे हाथ से मेरे पैसे का बैग छीन कर फरार हो गया। हालांकि मामले को लेकर पीड़ित टीचर महिला टाउन थाना में घटना का मामला दर्ज नहीं करवाई है।