राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के मोहिद्दीनपुर स्थित एक निजी लॉज में एक छात्र का फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, टेढ़ागाछ निवासी मोहम्मद अबू शाले (27 वर्ष) लॉज में रहकर डीएलएड की तैयारी कर रहा था। शनिवार दोपहर के बाद मृतक के साथ रहने वाला एक अन्य छात्र लॉज पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला, जिससे अनहोनी की आशंका हुई।
इस पर उक्त युवक ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने स्थानीय वार्ड संख्या 4 के पार्षद प्रतिनिधि निशु खान को जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत सदर पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया। दरवाजा खुलते ही स्पष्ट हुआ कि युवक अबू शाले का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।