सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर बंगामा पंचायत स्थित रूपणी गांव में बीते दिन मरिया धार में डूबे युवक का शव 24 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टिम ने काफी खोजबीन के पश्चात मरिया धार से बाहर निकाला। जहां शव के बाहर आते ही परिजनों का जहां रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं बहादुरगंज पुलिस की टिम एवं अंचलाधिकारी मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजने की कवायद में जुट गई है। वहीं परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर शव को अपने घर बैगना ले गए।
बताते चलें कि इन दिनों लगातार हो रही बारिश से नेपाल के तराई इलाकों से होकर बहने वाली नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है।जिस कारण आए दिन लोग गहरे पानी में डूब रहे हैं एवं उनकी मृत्यु हो रही है। हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा नदी किनारे बसे लोगों को लगातार सतर्क एवं सुरक्षित रहने हेतु जागरूकता अभियान चला रही है।