सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में तैनात अंचल पुलिस निरीक्षक के अंगरक्षक प्रदीप कुमार का शव छपरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से पूरे पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि अंगरक्षक प्रदीप कुमार 22 दिसंबर 2024 को आठ दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर छपरा गए थे। आज सुबह उनका शव लावारिस हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप कुमार का तबादला लगभग दो वर्ष पूर्व बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अंगरक्षक के रूप में किया गया था। सूत्रों के अनुसार, अपने अच्छे व्यवहार और मधुर भाषा के कारण वे सभी के प्रिय थे। उनके अचानक शव मिलने की सूचना से बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय के कर्मियों सहित थाना परिसर के अन्य पुलिसकर्मियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
