राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शहर के लाइन मोहल्ले में वार्ड संख्या 17 से गुजरने वाली पीसीसी सड़क व नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को खाद आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार व नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। खाद आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो ताकि आम लोगों को सहूलियत हो। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां-जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है, वहां-वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है। नगरवासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्माण करवाया जा रहा है ताकि मोहल्लेवासियों को कोई परेशानी न हो। 15 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाले का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर अमित कुमार दास, राजा दत्ता, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार, नौसर नजीरी, अनिर्बान दास, पार्षद अशोक पासवान, दीपक पासवान, कल्याण बोस, नवजीत मित्रा आदि मौजूद थे।