मंगलवार को किशनगंज के सिंघारी राउटा गाँव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी युवती नाज़ प्रवीण को स्टोर रूम में काम करते समय साँप ने डस लिया। घटना के बाद परिवार के लोग घबरा गए और नाज़ को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया
परिजनों ने बताया कि साँप के काटने के बाद नाज़ की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी, जिससे पूरे परिवार में बेचैनी फैल गई। सौभाग्य से डॉक्टरों की तत्परता और समय पर इलाज की वजह से नाज़ की जान बचाई जा सकी। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को किशनगंज के सिंघारी राउटा गाँव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी युवती नाज़ प्रवीण को स्टोर रूम में काम करते समय साँप ने डस लिया। घटना के बाद परिवार के लोग घबरा गए और नाज़ को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया
परिजनों ने बताया कि साँप के काटने के बाद नाज़ की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी, जिससे पूरे परिवार में बेचैनी फैल गई। सौभाग्य से डॉक्टरों की तत्परता और समय पर इलाज की वजह से नाज़ की जान बचाई जा सकी। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
Leave a Reply