• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी ने किया मध निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

जिलाधिकारी किशनगंज, तुषार सिंगला, ने दिनांक 25/06/24 को अपने कार्यालय वेशम में उत्पाद एवं मध निषेध विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले की अंतर्राज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण मादक पदार्थों की अवैध आवागमन की रोकथाम के लिए अतिसक्रियता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि परिवहन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी चेक पोस्ट पर अनवरत सघन जांच जारी रखी जाए। अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी चेक पोस्ट के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की सूची बनाई जाए और उसे सभी चेक पोस्ट के साथ साझा किया जाए। उन्होंने चरघरिया चेक पोस्ट को जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अन्य संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित कर वहां पुलिस बल के साथ नियमित रूप से गश्ती एवं सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने मादक पदार्थों की सीजर संबंधित रिपोर्ट की प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया। अब तक सीज किए गए लगभग 103 वाहनों का जल्द मूल्यांकन कर नीलामी करने का भी आदेश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ अधीक्षक मद्य निषेध देवेंद्र प्रसाद, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदर कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *