राजस्व वसूली में तेजी, अभियान बसेरा 2 के लाभुकों के बीच पर्चा वितरण करने, जमाबंदी का आधार सीडिंग शीघ्र पूर्ण करने व पंचायतों में साप्ताहिक लगान वसूली शिविर आयोजित करने का डीएम ने दिया निर्देश।
समाहर्त्ता किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा बुधवार के देर संध्या में एनआईसी कक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों, राजस्व संग्रहण एवम नीलाम पत्र वाद से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू लगान वसूली, सेस, दखल देहानी, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा एवम अन्य बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा उपरांत सभी अंचलाधिकारियो को ऑनलाइन दाखिल – खारिज वाद सहित परिमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 75 दिन से अधिक समयावधि तक लंबित म्यूटेशन को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा 2 अंतर्गत पूर्ण नए सर्वे आधार पर भूमिहीन को जमीन देने के निमित बंदोबस्त व बासगीत पर्चा का वितरण कैंप मोड़ में करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया। बासगीत व बंदोबस्त पर्चा वितरण कर जरूरतमंद लोग को भूमि शीघ्र उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले के निष्पादन के धीमी गति एवम अस्वीकृत करने की प्रवृति पर सभी सीओ के कार्यों पर समाहर्त्ता तुषार सिंगला के द्वारा नाराजगी प्रकट कर उन्हे सुधार का निर्देश दिया गया। यद्यपि ऑनलाइन म्यूटेशन का निष्पादन प्रतिशत संतोषजनक रहा तथापि उत्कृष्ट कार्य हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए गए। परिमार्जन के तहत प्राप्त आवेदन का निष्पादन उत्कृष्ट रहा। लगान वसूली में प्रायः सभी अंचल की स्थिति अपेक्षाकृत ठीक रही,परंतु सभी अंचलाधिकारी को लगान वसूली में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्री सिंगला के द्वारा उन्हे प्रत्येक बुधवार को अपने अंचल अंतर्गत एक पंचायत में साप्ताहिक शिविर लगाकर लगान वसूली का निर्देश दिया गया। जमाबंदी के साथ आधार सीडिंग शीघ्र पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर समाहर्त्ता ने लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।भूमि विवाद, आरओआर डिजिटाइजेशन और राजस्व संग्रहण को लेकर समाहर्त्ता ने कई निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, सभी सीओ व आरओ उपस्थित रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
समाहर्त्ता किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा बुधवार के देर संध्या में एनआईसी कक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों, राजस्व संग्रहण एवम नीलाम पत्र वाद से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू लगान वसूली, सेस, दखल देहानी, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा एवम अन्य बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा उपरांत सभी अंचलाधिकारियो को ऑनलाइन दाखिल – खारिज वाद सहित परिमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 75 दिन से अधिक समयावधि तक लंबित म्यूटेशन को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा 2 अंतर्गत पूर्ण नए सर्वे आधार पर भूमिहीन को जमीन देने के निमित बंदोबस्त व बासगीत पर्चा का वितरण कैंप मोड़ में करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया। बासगीत व बंदोबस्त पर्चा वितरण कर जरूरतमंद लोग को भूमि शीघ्र उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले के निष्पादन के धीमी गति एवम अस्वीकृत करने की प्रवृति पर सभी सीओ के कार्यों पर समाहर्त्ता तुषार सिंगला के द्वारा नाराजगी प्रकट कर उन्हे सुधार का निर्देश दिया गया। यद्यपि ऑनलाइन म्यूटेशन का निष्पादन प्रतिशत संतोषजनक रहा तथापि उत्कृष्ट कार्य हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए गए। परिमार्जन के तहत प्राप्त आवेदन का निष्पादन उत्कृष्ट रहा। लगान वसूली में प्रायः सभी अंचल की स्थिति अपेक्षाकृत ठीक रही,परंतु सभी अंचलाधिकारी को लगान वसूली में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्री सिंगला के द्वारा उन्हे प्रत्येक बुधवार को अपने अंचल अंतर्गत एक पंचायत में साप्ताहिक शिविर लगाकर लगान वसूली का निर्देश दिया गया। जमाबंदी के साथ आधार सीडिंग शीघ्र पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर समाहर्त्ता ने लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।भूमि विवाद, आरओआर डिजिटाइजेशन और राजस्व संग्रहण को लेकर समाहर्त्ता ने कई निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, सभी सीओ व आरओ उपस्थित रहे।
Leave a Reply