राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मध निषेध अधिनियम के तहत शराब पीने और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अवर निरीक्षक कुंज बिहारी सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित गलगलिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान, टीम ने 960 लीटर बियर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम पंकज कुमार है, जो सीताराम महतो के पुत्र और मुजफ्फरपुर जिले के शबदा गांव का निवासी है। उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार युवक को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।