किशनगंज जिले के बहादुरगंज भौरादह, वार्ड नंबर 13 से विगत 40 दिनों से एक युवती लापता है। हालांकि परिजनों के द्वारा बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। लेकिन अभी तक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। वही मामले को लेकर मंगलवार को परिजनों ने युवती की बरामद को लेकर किशनगंज एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सागर कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन के माध्यम से बताया की मेरी चौथी संतान पुत्री मोनिका कुमारी उम्र 20 वर्ष जो नेहरू महाविद्यालय शफक्तनगर बहादुरगंज में प्रथम स्नातक वर्ष की छात्रा है। दिनांक- 22.03.2024 को 11 बजे मोनिका कुमारी महाविद्यालय के लिए निकली जब संध्या तक घर नहीं पहुँची तब खोज-बिन शुरू की। अपने रिश्ते नातेदार के यहा भी कुछ भी किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच मोबाइल से फोन आया जिसमें मेरी बेटी मोनिका कुमारी रो रही थी। लड़का अपना नाम राहुल कुमार बता रहा था। पर इस व्हाट्सएप में नाम महफुज आलम दिखा। पुनः दुसरे मोबाईल नम्बर से कॉल आया और लड़की को फोन दिया। जिसमें वह बेताहाशा रो रही थी। मेरी बच्ची मोनिका कुमारी को किसी ने षड़यंत्र कर अपहरण कर लिया है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज भौरादह, वार्ड नंबर 13 से विगत 40 दिनों से एक युवती लापता है। हालांकि परिजनों के द्वारा बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। लेकिन अभी तक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। वही मामले को लेकर मंगलवार को परिजनों ने युवती की बरामद को लेकर किशनगंज एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सागर कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन के माध्यम से बताया की मेरी चौथी संतान पुत्री मोनिका कुमारी उम्र 20 वर्ष जो नेहरू महाविद्यालय शफक्तनगर बहादुरगंज में प्रथम स्नातक वर्ष की छात्रा है। दिनांक- 22.03.2024 को 11 बजे मोनिका कुमारी महाविद्यालय के लिए निकली जब संध्या तक घर नहीं पहुँची तब खोज-बिन शुरू की। अपने रिश्ते नातेदार के यहा भी कुछ भी किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच मोबाइल से फोन आया जिसमें मेरी बेटी मोनिका कुमारी रो रही थी। लड़का अपना नाम राहुल कुमार बता रहा था। पर इस व्हाट्सएप में नाम महफुज आलम दिखा। पुनः दुसरे मोबाईल नम्बर से कॉल आया और लड़की को फोन दिया। जिसमें वह बेताहाशा रो रही थी। मेरी बच्ची मोनिका कुमारी को किसी ने षड़यंत्र कर अपहरण कर लिया है।
Leave a Reply