• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में परियोजना कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका और महिला पर्यवेक्षिका हुईं सम्मानित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली एवं प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किशनगंज तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जीनत यासमीन ठाकुरगंज द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारीगण शामिल हुए, जिसमें विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं में पोषण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई कि कैसे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में आगामी तीन माह हेतु अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्र में विभिन्न तिथियों को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ देने हेतु कार्य किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर भारत सरकार द्वारा टीएचआर वितरण हेतु एफआरएस मॉड्यूल को लागू किया गया है, जिसमें पूरक पोषाहार उपलब्ध कराते हुए संबंधित लाभार्थी का सर्वप्रथम आधार से ई-केवाईसी करना होता है, तत्पश्चात एफआरएस मॉड्यूल के तहत फेस रिकग्निशन करते हुए सूखा राशन उपलब्ध कराया जाता है।

काफी विषम परिस्थितियों में भी सेविकाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है। पांच सेविकाएं – कल्पना दास, रंगीला परवीन, मस्कीना खातून, कोहिनूर बेगम, जो पूरे ठाकुरगंज परियोजना में टॉप फाइव में थीं – उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *