सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भौरादह में आयोजित पाँच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान बच्चों को स्काउट गाइड प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उन्हें स्कार्फ पहनाकर देश और समाज के हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। प्रशिक्षित कैडेट्स द्वारा विभिन्न साहसिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रवेश कोर्स की संपूर्ण जानकारी दी गई, साथ ही उनमें अनुशासन और देशभक्ति की भावना का संचार किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों को प्राथमिक उपचार, कम्पास के उपयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार यादव, प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी, सहायक शिक्षक तनवीर अहमद, नंदन कुमार साह, नागेंद्र यादव, शिक्षिका स्वाति कुमारी, अपराजिता कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं।